गोंडा, जून 22 -- नवाबगंज, संवाददाता। मोहर्रम के मद्देनजर शनिवार शाम थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से तहसीलदार सत्यपाल सिंह और सीओ उमेश्वरप्रभात सिंह ने की। सीओ तरबगंज ने जुलूस में अस्त्र-शस्त्र ना रखने और ताजियों की ऊंचाई 12 फुट के अंदर रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान ताजियों को आगे-पीछे करने पर भी विवाद हो सकता है। तहसीलदार ने कहा कि कुछ गांवों में जुलूस के लिए रास्ते की समस्या सामने आई है जिनका त्योहार से पहले निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले थानाध्यक्ष अभय सिंह ने एक प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के युवाओं की एक टीम बनाने की बात कही। इस टीम के सदस्य हर पर्व-त्योहार पर वालंटियर की तरह काम करेंगे। साथ ही थानाध्यक्ष ने ताजियों की उंचाई कम रखन...