चतरा, जुलाई 6 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। मुहर्रम की तैयारियां जोरों पर है, इसी बाबत सिंघानी में शनिवार को स्थानीय कारीगरों ने ताजिया का चरणबद्ध तरीके से तैयार किया जा रहा है। कारीगरों ने बताया कि सड़क से गुजरते बिजली के खंभों में लगे तार को ध्यान में रखते हुए हमलोग ताजिया का निर्माण कर रहे हैं। जिससे भविष्य में किसी तरह से किसी के साथ कोई अनहोनी न हो। हालांकि ताजिया बनाने में लगात क़रीब लाखों रुपए आ सकती है।वहीं बताते चलें कि मुहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदायों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। जगह- जगह पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रॉन से निगरानी की जा रही है। वहीं जुलूस व ताजिया के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...