मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- सरैया। थाना क्षेत्र के शहदानी गांव में ताजिया जुलूस में आग से तीन बच्चे झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शहदानी निवासी मिथिलेश साह के पुत्र संजीत कुमार (13), चंदन पासवान के पुत्र विक्की कुमार (10) और मयंक कुमार (8) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से एक बच्चे को मेडिकल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवाओं द्वारा करतब दिखाने के दौरान आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आने से तीनों झुलस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...