सीतापुर, जून 26 -- तंबौर, संवाददाता। मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से एएसपी उत्तरी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में एएसपी ने कहा कि जिन स्थानों को पूर्व में ताजिया रखे जाते थे इस वर्ष भी वहीं पर रखे जाएंगे। उन्होंने ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाएं। सीओ लहरपुर नागेंद्र चौबे ने बताया कि ताजिया की ऊंचाई परंपरागत मानक पर आधारित होना चाहिए। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि परंपरानुसार त्यौहार मनाया जाए। नई कोई परम्परा न बनाए। कई पर किसी को कोई समस्या हो तो पुलिस को अवगत कराए। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज अमित दूबे, एसआई शीतला प्रसाद यादव, मेराज प्रधान और सुयश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...