बाराबंकी, जुलाई 7 -- सूरतगंज। सोशल मीडिया पर ताजियादार कुछ युवकों से विवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो दस मोहर्रम के दिन जुलूस के वक्त का होना बताया जा रहा है। प्रधान और पुलिस ने मामला शांत करवा कर जुलुस को रवाना कराया है। देर रात्रि को ताजियों को दफन किया गया। पुलिस ने कहासुनी होने की बात कही है। हालांकि दैनिक हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फिरोजपुर, झंझरा, साइनतकिया सहित तीनों गांवों की ताजिया बसंतापुर गांव स्थित सुमली नदी के किनारे हर वर्ष दफनाते हैं। तीनों गांव के ताजियादार रविवार शाम बसंतापुर पुरवा गांव में कर्बला ताजिया लेकर जा रहे थे। तभी ढोल बजाते समय किसी के डंडी लग गई। इसी बात को लेकर कुछ युवकों में झड़प शुरू हो गई। कुछ देर में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इससे व...