लखीमपुरखीरी, जून 13 -- ताजिएदारी से पहले पुलिस ने चार गांवों के 62 लोगों को पाबंद कर दिया है। इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग ताजियादारी करते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा गांव गरदहा में 10 लोग, कस्बा अमीन नगर में 24, रसूलपुर में 12 और देवरिया में 16 लोगों को पाबंद किया है। एसडीएम गोला द्वारा लोगों को एक लाख रुपए के बांड पर पाबंद किया है। उन्हें कोर्ट में दो जमानतदार देकर मुचलके पर रिहा होना पड़ेगा। यह अनुबंध 6 माह तक जारी रखा जाता है। कार्रवाई से लोग त्योहार की तैयारी भूलकर कचहरी के चक्कर लगाने लगे हैं। धार्मिक त्योहार पर पहली बार शांति भंग की कार्रवाई से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया पिछले वर्ष लंबी ऊंचाई के ताजिए होने के चलते हादसा हो गया था जिसको लेकर पाबंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...