आगरा, अगस्त 9 -- ताजमहल की सफाई व्यवस्था उच्चस्तरीय होगी। इसके लिए 40 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इस बार सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही दो शिफ्टों में सफाई कराने के अलावा महीने में चार बार पूरे स्मारक की सफाई कराई जाएगी। ताजमहल में प्रतिदिन 20 से 25 हजार सैलानी दीदार करने के लिए आते हैं। पर्यटन सीजन में ये संख्या बढ़कर 50 हजार तक भी पहुंच जाती है। स्मारक की सफाई व्यवस्था पर विभाग का सबसे ज्यादा जोर रहता है। इस बार सफाई व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा 40 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया था। स्मारक परिसर काफी बड़ा होने के कारण इस बार दो शिफ्टों में सफाई कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहने पाए। इसके लिए अलग से निर्देश भी...