सहारनपुर, मई 24 -- नागल। ताजपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल ने अपने भाई व भतीजों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब एक बजे वह अपने कमरे में सो रहा था। इस दौरान उसका भाई वहां आया तथा अकारण ही गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। शोर शराबा सुनकर आए भतीजों ने भी उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...