चंदौली, दिसम्बर 14 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपये खर्च करके गांवों को स्वच्छ बनाने का मुहिम चलाया जा रहा है। इसके बाद भी ताजपुर गांव में महीनों से मुख्य मार्ग पर नाबदान का पानी और कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत किया। इसके बाद भी साफ सफाई और नाला का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है। ताजपुर गांव साधन सहकारी समिति से लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय है। इसके अलावा शीतला देवी मंदिर और पंचायत भवन मार्ग है। गांव में गैस गोदाम और शीतला मंदिर के समीप मार्ग पर बीते कई माह से नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के सभ्रांत लोगों की ओर से कई बार समस्या को ब...