बिजनौर, सितम्बर 20 -- राजा का ताजपुर। रामलीला कमैटी के तत्वाधान में चौदह दिवसीय रामलीला मंचन से पूर्व श्रीहनुमान झंडा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्‍वागत किया गया। शनिवार को श्रीकृष्‍ण मंदिर से श्रीआदर्श रामलीला कमेटी द्वारा कमेटी के संरक्षक कुंवर आकाश पति रिख की अगुआई में शोभायात्रा निकाली। कुंवर अकाशपति रिख श्रीहनुमान झंडा लेकर तथा डा आयुष दिवाकर ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। हनुमान शोभायात्रा अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब व बैंडबाजो की भक्तिमय गीतों की धुनों के साथ शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रामलीला बाग पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष हरीश चौहान, सचिव मंदीप सिंह, कोषाध्‍यक्ष जोगेश सैनी, मंच संचालक कमलजीत सिंह नूर, ऑडिटर कमल शर्मा के अतिरिक्त कस्बे के नाग...