बिजनौर, सितम्बर 28 -- कस्बे में श्रीराम बारात धूमधाम से निकाली गई। कई मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शनिवार को राजा गजेंद्र नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित रामलीला प्रांगण से श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में राम बारात शोभायात्रा का शुभारंभ गौरव त्यागी ने फीता काटकर किया। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण सहित विभिन्न झांकियां श्रद्धालुओ के आकर्षण का केंद्र रहीं। अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जबकि बैंड-बाजे पर बजते भक्तिमय गीतों से वातावरण गूंज उठा। शोभायात्रा अपने निर्धारित रास्ते से होता हुआ रामलीला बाग पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष हरीश चौहान, सचिव मंदीप सिंह, कोषाध्‍यक्ष जोगेश सैनी, मंच संचालक कमलजीत सिंह नू...