समस्तीपुर, जुलाई 31 -- ताजपुर। ताजपुर में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने किसानों के बीच सघन जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान चलाकर संवाद किया। किसानों के खाद, बीज की समस्या पर किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि निजी कंपनी का महंगा खाद, बीज, कीटनाशक किसानों को खरीदना पड़ता है और इसमें धड़ल्ले से मिलावट की जाती है। नकली सामग्री बेचा जाता है। तय कीमत से अधिक दर पर बेचा जाता है। बार बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उचित फोरम पर उठाकर थक गये हैं। अब किसानों को संगठित कर किसान महासभा निर्णायक संघर्ष का रूख अख्तियार करेगी। किसान नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि खाद दुकानदार एवं कृषि अधिकारी खाद की बनावटी किल्लत का समाधान करें अन्यथा किसान महासभा कालाबाजार...