अयोध्या, मार्च 21 -- अम्बेडकरनगर। शियों के पहले इमाम हजरत अली अलैह की शहादत के मौके पर शनिवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ताजपुर में अलम, व ताबूत का जुलूस निकलेगा। इसमें स्थानीय व बाहरी अंजुमन के सदस्य जहां नौहाख्वानी व सीनाजनी करेंगे, तो वहीं उलमा हजरत अली की शहादत पर प्रकाश डालेंगे। अंजुमन हैदरिया के तत्वावधान में निकलने वाले जुलूस की तैयारी एक दिन शुक्रवार को ही पूरी कर ली गई। आयोजन समिति से जुड़े ख्वाजा शफाअत हुसैन ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद इमामबारगाह हुसैनिया से निकलने वाला अलम व ताबूत का जुलूस अलग-अलग रास्तों से होता हुआ रौज ए इमाम हुसैन पर पहुंचकर संपन्न होगा। जुलूस के दौरान अंजुमन जाफरिया लोरपुर व अंजुमन हैदरिया ताजपुर के सदस्य नौहाख्वानी व सीनाजनी करेंगे। इसके अलावा मौलाना अली अब्बास शिराजी, मौलाना मोहम्मद आमिर हजरत इमाम अली की...