आगरा, अप्रैल 9 -- ताजगंज तांगा स्टैंड पर हाल में नगर निगम की ओर से 8 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, लेकिन वहां पुलिस चौकी के निर्माण की खबर से बाजार कमेटी में आक्रोश है। हालांकि नगर निगम ने मंगलवार को वहां काम रुकवा दिया था और निर्माण सामग्री जब्त कर ली थी, लेकिन बाजार कमेटी के लोगों ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। बुधवार को हुई बैठक में ताजगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर, महामंत्री राकेश अग्रवाल का कहना है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चौकी के निर्माण की बात से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, तो ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि मामले की जांच हो कि आखिर किसके इशारे पर वहां निर्माण किया जा रहा था। हरे पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस अवसर पर रूपेश राठौर, रणवीर सिंह राठौर, दिलीप राठौर, नवीन शर्मा, राजकुम...