फरीदाबाद, जुलाई 26 -- प्लवल, संवाददाता। शहर का सबसे बड़ा ताऊ देवी लाल पार्क अब बदहाली से बाहर निकलेगा। नगर परिषद ने इसके नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। जिसमें ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, आधुनिक झूले और एस्पिरेशन टॉयलेट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। पार्क को मिलेगी नई पहचान पलवल शहर का सबसे बड़ा और प्रमुख ताऊ देवी लाल पार्क राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के निकट स्थित है, लेकिन कई वर्षों से यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। चारों ओर गंदगी, टूटी झूले और उजाड़ मैदान ने इसकी पहचान को मिटा दिया था। लेकिन अब नगर परिषद ने इसे नए रूप में संवारने का फैसला लिया है। इसके तहत पार्क को पूरी तरह हरा-भरा बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को साफ-सुथरी और सुकूनदायक जगह मिल सकेगी। पार्क के पुनर्निर्माण से न केवल इसकी खूबसूरती लौटेगी बल्कि शहर की छवि भी निखरेगी। ...