हरदोई, नवम्बर 18 -- अतरौली। बीमारी के चलते इलाज के दौरान ताऊ के मौत की जानकारी मिलते ही बीए में पढ़ने वाली भतीजी की भी मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो अर्थियां उठते देख हर किसी की आंख नम हो गई। अतरौली थानाक्षेत्र के श्यामदासपुर गांव का है। श्यामदासपुर निवासी सुट्टू गौतम (75) वर्ष पिछले तीन साल से बीमार थे। बेटे जितेंद्र के मुताबिक, सोमवार देर शाम सुट्टू की कुकुरा मदारपुर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई। तभी सुट्टू के छोटे भाई सरवन की बेटी सरोजनी (20) वर्ष बिलख बिलख रोने लगी। उसने ताऊ के मौत की जानकारी मोबाइल पर लुधियाना में रह रहे अपने सगे भाइयों और अन्य रिश्तेदारों को दी। इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्द उठा और वह गिर पड़ी। परिजन उसे भरावन सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक से सरोजनी की मौत हु...