बागपत, जनवरी 4 -- बामनौली गांव निवासी अनु पुत्री पुष्पेंद्र ने दोघट थाने पर तहरीर देकर वह अपने ताऊ विनोद के घर गैस सिलेंडर लेने गई थी। जैसे ही वह गैस सिलेंडर लेकर घर पहुंची, तो वहां उसका ताऊ बालिस्टर और उनके बेटे शेखर ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया और पथराव भी किया। वहीं इस संबंध में दोघट थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...