फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 19 -- फर्रुखाबाद। ताईक्वांडो में जनपद के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर धमक बनाई है। आठवीं इंडो नेपाल ताईक्वांडो ओपन प्रतियोगिता अकबरपुर कानपुर के स्टेडियम में हुई, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक सुशांत गुप्ता ने बताया कि आठ खिलाड़ियो ने इसमें भाग लिया इसमें शिवांश त्रिपाठी, अंश कटियार, खुशबू और निधि ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि अगस्तय और स्पर्श ने रजत पदक हासिल किया है। ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर, मनीष कुमार, आकाश ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...