नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ताइवान के मुद्दे पर भी उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। ट्रंप ने पुतिन से बैठक से पहले शुक्रवार को बताया कि शी ने उनसे कहा है कि जब तक वह वाइट हाउस में हैं, चीन ताइवान पर हमला नहीं करेगा। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं आपको बता दूं ताइवान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में भी काफी तनाव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि जब तक में यहां (वाइट हाउस) में हूं... तब तक ऐसा कुछ होने वाला है। हालांकि देखते हैं आगे क्या होता है।" ट्रंप ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा. "शी से बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि जब तक आप राष्ट्रपति हैं, मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह राष...