नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत सरकार ने साफ किया है कि ताइवान पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली और ताइवान के रिश्ते केवल आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक स्तर तक सीमित हैं। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह स्पष्टीकरण तब आया जब चीन के मीडिया ने दावा किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात में यह दोहराया कि भारत, ताइवान को चीन का हिस्सा मानता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, जयशंकर ने वार्ता में ताइवान मुद्दे पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की। सूत्रों ने कहा, भारत का रुख पहले जैसा है। बाकी दुनिया की तरह भारत के ताइवान से आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक संबंध हैं। इन्हें भारत आगे भी जारी रखना चाहता है। सोमवार को वांग यी के दिल्ली पहुंचते ही दोनों विदेश मंत्रियों के बीच लंबी ...