सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फस्ट बिहार ओपन ताइक्वांडो राज्य चैम्पियनशिप 2025 एवं सेकेंड फेडरेशन कप ट्रायल 2025-26 में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 से 26 दिसंबर 2025 तक सेंट मैरीज़ इंग्लिश स्कूल, बरबीघा शेखपुरा में आयोजित हुई। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार व शेखपुरा के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीतामढ़ी से कुल आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले के खिलाड़ियों ने 4 रजत (सिल्वर) एवं 3 कांस्य (ब्रॉन्ज़) पदक जीतकर जिले का नाम रौशन की। पदक जीतने वाले सभी 7 खिलाड़ी आगामी सेकेंड फेडरेशन कप के लिए चयनित किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 18 से 23 जनवरी 2026 तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान...