नोएडा, सितम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। जिले के दो ताइक्वांडो खिलाड़ियों अंश और दिव्या ने दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दो रजत पदक जीता है। इस स्पर्धा में कई राज्यों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच विकास गौड़ ने बताया कि दिल्ली के बसंत कुंज सेक्टर चार में रविवार को दूसरी स्ट्राइकर ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दोनों वैदपुरा गांव स्थित एमएस स्कूल में संचालित अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...