गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- मोदीनगर। डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई नॉर्थ जोन एक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रतियोगिता में माधव गुप्ता, केशव गुप्ता ने अंडर-17 श्रेणी में रजत और कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता वसुंधरा सेक्टर-15 में हुई। प्रेक्षा चौधरी ने अंडर-17 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया। सृष्टि तोतिया अंडर-19 कैटेगरी में रजत पदक जीता। अर्शिता परवार ने अंडर-17 कैटेगरी में कांस्य पदक अर्जित किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने कोच सुमित और सभी विजेता खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...