नोएडा, जुलाई 7 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में सोमवार को जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से द स्पोर्ट्स टॉक ताइक्वांडो का आयोजन किया गया। इस संवादात्मक सत्र का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को ताइक्वांडो की जानकारी देना और उन्हें इस खेल की रणनीतियों व तकनीकों से अवगत कराना था। विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी रिशांक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और भारत के खेल क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...