मुरादाबाद, फरवरी 16 -- शिशु वाटिका पब्लिक स्कूल में रविवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें शिशु वाटिका ताइक्वांडो एकेडमी, रियल वारियर ताइक्वांडो एकेडमी, मुस्कान ताइक्वांडो एकेडमी, कंप्लीट मार्शल आर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी, खान ताइक्वांडो एकेडमी, नेशनल मॉडर्न ताइक्वांडो एकेडमी से लगभग 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर महिला खिलाड़ियों ने टेस्ट दिया। येलो बेल्ट के लिए रानी, मानवी शिवांशिका, निकुंज, युवराज, याहिया, गणेश, वैदिक, नूर, विकेश, दानियाल, निहाल, केशव, उत्कर्ष, दीपांशु, अक्षित ने टेस्ट दिया। ग्रीन एंड और ग्रीन 1 बेल्ट के लिए पलक, शिवन्या, अदिति, कशिश, रिया, असद, सामर्थ, सक्षम, पंकज, रोहन, आकर्ष, शोर्य ने टेस्ट किया। ब्लू एंड ब्लू 1 बेल्ट के लिए उत्कर्ष, आरुष, राधिका, शिवरना, मायेशा, अलिश्बा, फाज, मनीष,...