रुडकी, दिसम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सैंपल लिए हैं। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। तांशीपुर गांव के कुछ ग्रामीण सोमवार की दोपहर में जंगल की जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गन्ने के खेत के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...