नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक ठेली से पीतल और तांबे के बर्तन चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दो लोगों पर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले शशिकांत के अनुसार वह ठेले पर पीतल और तांबे के बर्तन बेचते हैं और अक्सर अपना ठेला सामान के साथ बिहारी मार्केट में खड़ा कर देते हैं। एक नवंबर की रात करीब ढाई बजे उसके ठेला समेत उस पर रखे तांबे व पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। वह चोरी के बाद खुद ही आरोपी की तलाश में आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे, तो पता चला कि बहरामपुर गांव के इदरीश और नंदग्राम के रहने वाले सलमान ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एस...