फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 16 -- फर्रुखाबाद। एक तांत्रिक ने बच्ची से छेड़छाड़ कर दी इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई है पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है । मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने डायल 112 को सोमवार की रात लगभग 8:30 सूचना दी। कि गांव का ही एक तांत्रिक उसकी भतीजी के पेट के दर्द होने के कारण लगभग शाम 7:30 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेतों में पीपल के पेड़ के पास ले गया तथा पीड़ित के सिर से सात बार दीपक उतरकर पीड़ित के भाई को पीपल के पेड़ की दीपक को लेकर 21 बार परिक्रमा करने को कहा जब नाबालिक का भाई पीपल की परिक्रमा कर रहा था पीपल से दूर बैठी लड़की के साथ तांत्रिक ने छेड़छाड़ की उसकी आवाज सुनकर भाई ने तांत्रिक को पकड़ लिया तथा डायल 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 व चौकी इंचार्ज ने तांत्...