बागपत, अप्रैल 20 -- बिनौली। थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को तांत्रिक क्रिया में फसाकर उससे 5 लाख 56 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित को ठगी का पता चला तो उसने अपने रुपये वापस मांगे तो तांत्रिक व उसके लोगों ने उसे अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने तांत्रिक सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। बिजवाड़ा गांव निवासी शादाब पुत्र मुस्ताक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के ही फरमान व खालिद पुत्रगण इस्लाम उसे अपनी एक रिश्तेदारी मे बडौत ले गये। उनका रिश्तेदार अय्यूब घर पर ही तांत्रिक क्रिया का कार्य करता है। गांव के दोनो युवकों ने उसे तांत्रिक से मिलवाया जिसके बाद उसने तांत्रिक क्रिया कर उससे ऑनलाइन 5 लाख 56 हजार रुपये अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने बताया कि उस सम...