चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। आदिवासी हो समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार मागे परब (पर्व) इन दिनों तांतनगर व मंझारी प्रखंड के गांवों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। तांतनगर प्रखंड के उलीडीह, चिरूबासा, कांडेगुटू, डोबरोबासा, चिटीमिटी, कोयता, मंझारी के रोलडीह, टोंटो समेत अन्य कई गांवों में हर्षोल्लास के साथ मागे परब (पर्व) मनाया गया। गांव-गांव के युवकों द्वारा गली मोहल्ले को रंग-बिरंगे झालर से सजाया गया है। विभिन्न सुसुन अखाड़ा को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। उलीडीह में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मागे परब मनाया गया। अंतिम दिन यानी रविवार को छाता मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा। तीन दिनों तक युवक-युवतियां व बुजुर्ग माघे नृत्य के जश्न में डूबे रहे।माघे पर्व मनाने के उद्देश्य से दूर-दराज से मेहमान भी आए थे। इससे पूर्व शुक्रवार को जा...