चाईबासा, सितम्बर 10 -- चाईबासा।तांतनगर ओपी क्षेत्र के लोहा लंदीर डोबरोबासा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक 69 वर्षीय कोडा कोरो तांती मंगलवार को रात में शौच के लिए घर से निकले थे। उसके बाद वह घर वापस नहीं आए। काफी देर हो जाने से परिजनों ने उसे खोजबीन करने लगे, लेकिन वह नहीं मिले ।दूसरे दिन सुबह बुधवार को खोजबीन करने के दौरान के घर से दो सौ गज दूरी पर खेत में पड़ा पाया गया। जब सामने जाकर देखा गया तो अपराधियों द्वारा गाल रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शौव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। लेकिन किस कारण इसकी हत्या की गई है समद से परे है। इधर पुलिस घटना के बाद छानबीन...