चाईबासा, अप्रैल 16 -- चाईबासा, संवाददाता। तांतनगर ओपी के चिमिसाईं गांव एक महिला की हत्या के मामला में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतका राजामइ बारी के भाई तांतनगर के रोलाडीह निवासी संजय बारी के बयान पर तांतनगर ओपी में 14 अप्रैल 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि उसे किसी ने सूचना दी कि उसकी दीदी राजामइ की हत्या कर शव को किसी ने खेत में फेंक दिया है। सूचना पाते ही संजय दीदी के घर पहुंचा तो वहां उसके दो बच्चे को पाया। बच्चों ने अपने मामा को बताया कि मां की किसी ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। घटनास्थल पर जाकर संजय ने देखा तो पाया कि बहन की गला रेता हुआ है। संजय ने मामले में संदेह व्यक्त किया है कि उसका जीजा मुकु चांपिया और उसकी मां ने मिलकर उसकी बहन की हत्या की है। इधर पुलिस ने पति मुकु चांपिया को हिरास्त में लेकर पू...