छपरा, नवम्बर 30 -- टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप छोटा तेलपा की घटना घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी, डीएसपी व फॉरेंसिक की जांच टीम पहुंची घटनास्थल से तीन कारतूस, खाली खोखा भी मिला छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा पुलिस लाइन के समीप रविवार को हाथ में हेमलेट व मास्क और टोपी पहने बाइक सवार अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों का तांडव ऐसा रहा कि युवक बचने के लिए भागता रहा और अपराधी गोली चलाते रहे। एक घर में सिर में गोली लगने से उसने दम तोड़ दिया। 40 वर्षीय अज्ञात मृत युवक के पॉकेट से 30 नवम्बर का कटिहार-छपरा के बीच एसी तृतीय श्रेणी का टिकट मिला है। शहर में हुई इस घटना से लोगों में दहशत व हड़कम्प है। हत्या पुरानी अदावत या पैसे देकर सुपारी किलर से कराई गई, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है...