बगहा, अप्रैल 4 -- बेतिया। राजड्योढ़ी स्थित तांगा पड़ाव का ठेका रद्द करने के लिए पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ ने गुरुवार से तीन दिवसीय धरना शुरू किया है। धरना की अध्यक्षता प्रभुनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुआ। मामला यह है कि 25 मार्च कल्याण संघ के लोगों ने राज प्रबंधक के समकक्ष इस मामले को ले प्रदर्शन किया था। परंतु राज प्रबंधक प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले। जिसके बाद संघ के लोगों ने यह निर्णय लिया कि जबतक परिसर का ठेका रद्द नहीं होता तो ठेका के खिलाफ लागातार आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...