कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। मुस्लिम समाज की प्रमुख समाजसेवी संस्था तहारत मंच ने गुरुवार को दादामियां चौराहे पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन मनाया। इसमें मिठाइयां और चाय वितरण किया गया। तहारत मंच के संयोजक डॉ. मुस्तफा तारिक ने बताया कि बसपा संस्थापक कांशीराम और बसपा अध्यक्ष मायावती का मिशन हमेशा वंचित तबके को समृद्ध बनाने और समानता को लागू करने में रहा है। बसपा की सरकार में कभी भी मुस्लिम और हिन्दू समाज के साथ भेदभाव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के अधिकारों के लिए वह भी 1990 में बसपा मिशन से प्रभावित हुए। बसपा का मिशन आज भी जारी है और इसके लिए मायावती की लंबी उम्र की दुआएं की जा रही हैं। इस दौरान इरफान अंसारी, शाहिद अजीज, बहार अहमद, कल्लू, जावेद कुरैशी, मोहम्मद सलीम अंसारी, अलताफ, पिंटू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...