कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर। तहारत मंच ने एसआईआर के समर्थन और मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए कर्नलगंज बजरिया मैदान में परिचर्चा का आयोजन किया। परिचर्चा के मुख्य वक्ता मास्टर मोहम्मद शाहिद बरकाती ने मतदाताओं को बताया कि एक एसआईआर के प्रथम चरण में केवल गणना पत्र जमा करना है। कहा, कुछ क्षेत्रों के बीएलओ गणना पत्र एक दे रहे हैं जबकि उन्हें दो देने हैं। एक पत्र जमा होगा और दूसरा हस्ताक्षर कर प्राप्ति के रूप में मिल जाएगा। यदि दो प्रपत्र नहीं मिल रहे हैं, तो उसकी शिकायत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...