लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- भीरा स्थित छाजूराम केन ग्रोवर्स इंटर कालेज में दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था। जिसका शनिवार को समापन हो गया। अंकों के आधार पर छाजूराम कॉलेज भीरा 257 अंक प्राप्त कर विजेता बना तथा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया 169 प्राप्त कर उपविजेता रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक वर्ग में छाजूराम कालेज के विष्णु, सब जूनियर बालिका वर्ग में छाजूराम कॉलेज की अनुष्का देवल, जूनियर बालक वर्ग में छाजूराम कॉलेज के रवि भार्गव, जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा के पवन, जुनियर बालिका वर्ग में छाजूराम कॉलेज की करीना सीनियर बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर पालिया के युवराज सीनियर बालिका वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णनगर की अंतिमा, छाजूराम कॉलेजकी सनाबानो रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ...