फिरोजाबाद, जून 22 -- थाना दक्षिण क्षेत्र के अतंर्गत सदर तहसील से एक किसान का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। वह खेत का बैनामा कराने के लिए आया था तथा अधिवक्ता के पास बैठा हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सौरामगढ़ी थाना मटसैना निवासी मुन्नालाल पुत्र रघुनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर दो बजे तहसील सदर में खेत का बैनामा कराने के लिए आया था। तहसील में पहुंचने पर अधिवक्ता ने किसान को बताया कि तहसील में आज शोक में अवकाश कर दिया है, अब कल काम हो पाएगा। इस पर किसान अधिवक्ता के निकट ही बैठ गया तथा रुपये से भरा पिट्ठू बैग भी सीट पर रख दिया। कुछ देर बाद किसान ने देखा तो उसका बैग गायब था। काफी तलाश के बाद भी बैग का कहीं कोई पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...