आगरा, मई 2 -- तहसील सदर में स्थित निबंधन विभाग के रिकॉर्ड रूम से समय से नकल जारी न होने का मामला सामने आया है। सदर तहसील बार एसोसिएशन ने मामला उठाते हुए कहा कि एक माह में भी नकल नहीं मिल पा रही है। इससे पक्षकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निबंधन अधिकारियों से नकल जारी कराने की मांग की। तहसील बार के महासचिव अरिवंद कुमार दुबे का कहना है कि नकल विभाग में तैनात संबंधित कर्मचारी रिकॉर्ड रूम में नहीं मिलते हैं। नकल सवाल डालने के एक माह बाद भी नकल नहीं मिल रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया है। उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आया है। रिकॉर्ड रूम में नकल नहीं मिलने का मामला पूर्व में भी अधिवक्ताओं ने उठाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...