बिजनौर, जुलाई 5 -- नगीना। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर होनी चाहिये। शिकायतकर्ता का भी संतुष्ट होना ज़रूरी है। तहसील समाधान दिवस पर सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 37 शिकायते आईं, जबकि मौके पर किसी का निस्तारण नहीं हो सका। शिकायत कर्ता सभासद उस्मान ज़ैदी ने कांवड़ शिव भक्तों के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा भोजन कराने की मांग की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने मौजूद अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण होना चाहिये। तहसील समाधान दिवस में एसडीएम आशुतोष जायसवाल, एसपी ग्रामीण विनय सिंह, बीडीओ ज्यूति चौधरी, सीओ अन्जनी चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा, नगर पालिका से मुनीर आलम, सहित तहसील...