गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तहसील सदर परिसर में अलग-अलग समय पर दो बाइक चोरी हो गई। दोनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना 20 नवंबर की है, जहां खत्रीपुरा निवासी राजकुमार सुबह 11:45 बजे अपनी बाइक एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी करके रजिस्ट्री कार्यालय गए थे। दोपहर लगभग 2:50 बजे लौटने पर बाइक गायब थी। पीड़ित ने चौकी कलेक्ट्रेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसी दिन दूसरी घटना भी सामने आई। मटिहानिया जनूबी निवासी शैलेश सिंह ने बताया कि वह दोपहर 12:20 बजे अपनी बहन के नाम रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल तहसीलदार कार्यालय के बगल खड़ा कर अंदर काम से गए थे। बाहर आने पर वाहन मौके से गायब था। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...