बलरामपुर, जून 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन तुलसीपुर की ओर से तहसील परिसर में 23 अप्रैल से लगातार तहसील तुलसीपुर का विभाजन किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। इस पर विधायक श्री शुक्ल ने समस्या को शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अधिवक्ता रवि सिंह, संगम लाल मिश्रा, कमल नारायण तिवारी, फखरुल खान, सत्य प्रकाश, अवधेश कुमार शुक्ला, मनोज कुमार सोनी, अतुल कुमार खन्ना, राजेश कुमार पाल, संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप मनी व हरि शरण बहादुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...