मेरठ, नवम्बर 25 -- सरधना। तहसील रोड पर बिन बारिश हो रहे जलभराव से लोग परेशान हैं। दो दिन से सुबह में नालियों का पानी सड़क पर आकर लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है। मकान और दुकानों के सामने पानी भर जाता है जिससे लोगों का अपने घरों से निकलना दुभर हो गया है। लोगों ने पालिका अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानिय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से जलभराव की समस्या बन रही है। सुबह में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है। कई घंटे घरों व दुकानों के सामने पानी भरा रहने के कारण आम जन व स्थानिय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दोपहर बाद पानी कम हो जाता है, लेकिन सुबह में फिर से जलभराव की समस्या बन जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...