भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। भदोही तहसील में वाहन स्टैंड ना होने के कारण अधिवक्ताओं, वादकारियों को दिक्कतें होती हैं। इसके कारण आए दिन विवाद होने के साथ ही वाहनों के चोरी होने का भी मामला सामने आता है। एडवोकेट संदीप कुमार यादव, पुष्पराज पांडेय, बनारसी यादव, अनुराग पांडेय, अच्छेलाल यादव ने कहा कि वाहन स्टैंड तहसील परिसर में ना होने के कारण लोग चार एवं दो पहिया वाहनों को सड़क किनारे ही पार्क करते हैं। जिले की सबसे बड़ी तहसील होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। उधर, वाहन स्टैंड ना होने के कारण आए दिन वाहनों को पार्क करने को लेकर विवाद होता है। इतना ही नहीं, बाइक एवं साइकिल चोरी होने का भी डर वादकारियों में बना रहता है। तहसील एवं बीडा के अफसरों से रजपुरा पुलिस चौकी के पास खाली पड़ी जमीन में वाहन स्टैंड बनव...