मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- तहसील परिसर में लेखपाल संघ जानसठ के लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। शुक्रवार को लेखपाल संघ तहसील जानसठ द्वारा अपने साथी फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार को आत्महत्या करने पर विवश करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा मृतक लेखपाल के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिलवाने की मांग तथा अनावश्यक रूप से एसआईआर का दबाव नहीं बनाए जाने और एसआईआर की समयावधि बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। लेखपाल संघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार भारती के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। धरना प्रदर्शन करने वालों में तहसील अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव रविंद्र कुमा...