गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। तहसील परिसर अमेठी में शुद्ध पेयजल के लिए पर नगर पंचायत ने आरओ लगाया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही यह आरओ खराब हो गया। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल तहसील में नहीं मिल पा रहा है। परिसर में एकमात्र लगे हैंडपंप से लोग अपना काम चला रहे हैं। फिलहाल तहसील परिसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है। वादकारी जब मुकदमे की पैरवी के लिए तहसील आते हैं तब पानी उन्हें खरीद कर पीना पड़ता है। विकास शुक्ला, अरुण पांडेय आदि लोगों ने आरओ बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...