गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- अमेठी। तहसील परिसर अमेठी में शनिवार को बाल विकास परियोजना द्वारा महिला जागरूकता हेतु शिविर लगाया गया। जिसका निरीक्षण तहसीलदार नेहा राजवंशी ने किया। शिविर में महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, महिला सशक्तिकरण की योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन मदद सेवा 112, बालिकाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि शासन की मंशा है कि महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए नियमित रूप से ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को सीधे तौर पर जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...