पीलीभीत, जून 3 -- मीरपुर ढकरिया में जमीन की पैमाइश न कराए जाने व कुछ लोगों द्वारा परेशान करने किए जाने के आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार तहसील कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठ गया। आत्मदाह की धमकी दिए जाने की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने मौके पर राजस्व टीम को भेजा। पीड़ित परिवार ने अपना अमरण अनशन समाप्त कर दिया। बीसलपुर के मीरपुर ढकरिया निवासी मायादेवी पत्नी कप्तान का आरोप है कि उसकी जमीन गाटा सं. 36 विक्रेता फूलचंद पुत्र फकीरचंद ने दिनांक 17 फरवरी 2008 को बैनामा कराया था। उसके हक में दाखिल खारिज हुआ। उसने अपनी भूमि पर मकान का निर्माण घास फूंस से झोपड़ी डाल दी और परिवार सहित रहने लगी। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई पर सुनवाई नहीं हुई। जमीन की पैमाइश न किये जाने के विरोध में परिवार समेत हड़त...