गाजीपुर, फरवरी 18 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में उस समय अफरातफरी मच गयी जब आपस में लेखपाल भिड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर झगड़ा कर रहे लेखपालों को हटाया। सोमवार को नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी के सामने कुछ लेखपाल काम को लेकर बात कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर आपस में ही विवाद करने लगे। इसपर नए तहसीलदार ने लेखपालों को शांत कराया और कार्यालय से बाहर कर दिया। कार्यालय के बाहर आते ही तहसील परिसर में दोनों लेखपाल झगड़ा करने लगे। मामला मारपीट तक पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करके झगड़ा शांत कराया। नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी ने कहा कि कार्यालय में लेखपालों ने बहस की थी तो उन्हें बाहर कर दिया गया। परिसर में क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...