बिजनौर, जनवरी 6 -- पांच दिन पूर्व तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गांव चेहला में अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन पर की गई कार्रवाई के विरोध में भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को कार्यकर्ताओं तहसील पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। बैठक की अध्यक्षता सुरेश भगत, संचालन रोहित चौधरी ने किया। वक्ताओ ने कहां की गांव चेहला में 1 जनवरी को गांव के कब्रिस्तान में मिट्टी का भराव किया जा रहा था। प्रशासन ने वहां पहुंचकर अवैध खनन के आरोप लगाते हुए भराव रूकवा दिया गया और पांच ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को सीज कर कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि उनके द्वारा परमिशन ऑनलाइन कराई गई थी।उसके बाद भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके...